To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

खुशखबरी : जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी पूजा विशेष गाड़ी का संचलन जम्मूतवी से 29 सितम्बर से

वाराणसी। आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा  04646/04645 जम्मू तवी-बरौनी-जम्मूतवी पूजा विशेष गाड़ी का संचलन जम्मूतवी से 29 सितम्बर से 10 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार तथा बरौनी से 30 सितम्बर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक शुक्रववार को सात फेरों के लिए किया जायेगा।

04646 जम्मू तवी-बरौनी पूजा विशेष गाड़ी जम्मूतवी से 29 सितम्बर से 10 नवम्बर 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को जम्मूतवी से 05.45 बजे प्रस्थान कर पठानकोट कैण्ट से 07.35 बजे, जलन्धर कैण्ट से 09.40 बजे, लुधियाना से 10.42 बजे अम्बाला कैण्ट से 13.02 बजे, सहारनपुर से 14.30 बजे, लक्सर से 15.27 बजे, मुरादाबाद से 18.03 बजे, बरेली से 19.27 बजे, सीतापुर से 22.58 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 01.45 बजे गोरखपुर से 04.35 बजे छपरा से 07.45 बजे, हाजीपुर से 08.50 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.55 बजे तथा बछवारा से 10.42 बजे छूटकर बरौनी 11.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04645 बरौनी-जम्मूतवी पूजा विशेष गाड़ी 30 सितम्बर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक शुक्रववार को बरौनी से 16.00 बजे प्रस्थान कर बछवारा से 16.27 बजे, शाहपुर पटोरी से 17.30 बजे, हाजीपुर से 18.30 बजे छपरा से 20.00 बजे, गोरखपुर से 23.00 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 01.30 बजे, सीतापुर से 04.40 बजे, बरेली से 08:12 बजे, मुरादाबाद से 10.00 बजे, लक्सर से 11.52 बजे, सहारनपुर से 13.15 बजे अम्बाला कैण्ट से 14.50 बजे, लुधियाना से 16.25 बजे जलन्धर कैण्ट से 17.20 बजे तथा पठानकोट से 19.05 बजे छूटकर जम्मूतवी 20.45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 शयनयान श्रेणी के 13 तथा एस. एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments