To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : पीस कमेटी की बैठक में CO और SO ने लिए सुझाव, दिये टिप्स

हल्दी, बलिया। क्षेत्र में दशहरा एवं दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने को लेकर मंगलवार की शाम हल्दी थाने पर क्षेत्र के समस्त दुर्गा पूजा कमेटियों के अध्यक्ष व सदस्यों तथा सम्भ्रांत लोगो के साथ क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी उस्मान ने बताया कि दुर्गा पूजा में गाइडलाइन की सख्ती से पालन किया जाएगा। मूर्ति पंडाल स्थल व रामलीला स्थानो पर किसी प्रकार का कोई हादसा व विवाद न हो, इसलिए आयोजक एवं मंदिर कमेटी के लोग अपना वोलेंटियर रखें। उसकी सूची थाने पर उपलब्ध करा दे। 

पुलिस से जो भी आपकी अपेक्षाएं होगी, वह पूरी की जाएगी। वही थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मूर्ति के जुलूस व विसर्जन के समय कोई भी शराब पीकर अगर उपद्रव करेगा। उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।साथ ही डीजे की ध्वनि निर्धारित सीमा के अंदर ही हो इस बात का ध्यान रहे।विसर्जन एक ही स्थान पर हो और सूर्यास्त के पहले हो जाए, ताकि कोई घटना न हो इस बात का ध्यान रहे। इस मौके पर उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज, उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी, उपनिरीक्षक मिथिलेश तिवारी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, हर्षित पाण्डेय, पिन्टू मिश्रा, विक्रमा पाण्डेय, रामजी यादव, दिलीप पाठक, कुणाल सिंह, भोला यादव, विशाल सिंह, रत्नेश सिंह, उपेंद्र यादव, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार, रवि गुप्ता, तेज नारायण गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।


एके भारद्वाज

Post a Comment

0 Comments