बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में अध्ययनरत B.com प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2021-22) की कम्प्यूटराइज एकाउंटिंग की प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा 21 व 22 सितम्बर को सुबह 10 बजे से होगी। इसकी जानकारी देते हुए वाणिज्य विभाग के डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 221202671001 से 221202672212 तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 21 सितम्बर तथा 221202672213 से 221202671424 तक के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 22 जून को सम्पन्न होगी। सम्बंधित छात्र-छात्राएं समय से परीक्ष में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
0 Comments