To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : भृगु बाबा मंदिर को लेकर अच्छी खबर

बलिया। अयोध्या, मथुरा व काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर भृगु बाबा कॉरिडोर का भव्य निर्माण होगा। इसके लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के आग्रह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सहमति प्रदान की है। साथ ही गत दिवस मुख्यमंत्री के साथ बलिया आए प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने भी इस बाबत अपनी मुख्यमंत्री के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत किया है। 

सांसद के निर्देश पर भाजपा नेता सुशील पांडे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल बलिया पहुंचकर भृगु बाबा मन्दिर का निरीक्षण किया और हो रहे कार्यों के विषय में विधिवत रिपोर्ट सांसद को भेजा। सांसद उस रिपोर्ट के साथ शनिवार को मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता करेंगे। शिष्टमंडल के साथ मौजूद नगर विकास विभाग के अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि शासन का निर्देश प्राप्त हुआ है कि भृगु बाबा मंदिर परिसर में रैन बसेरा, गेस्ट हाउस व पार्क का निर्माण होगा। अन्य विकास संबंधी कार्य करके भृगु बाबा मंदिर को कॉरिडोर के रूप में भव्यता प्रदान किया जाएगा। इस संदर्भ मे सुशील पाण्डेय ने बताया कि सांसद जी ने कहा है कि भृगु बाबा मंदिर के विकास में धन का अभाव आड़े नहीं आएगा। भव्य कॉरिडोर का निर्माण होगा। शिष्ट मण्डल में मुन्ना पाण्डेय, अरूण पाण्डेय, बलराम सिंह शामिल रहे।


शिवदयाल पांडेय मनन

Post a Comment

0 Comments