बलिया। जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सूचित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि माह जुलाई के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न 14 से 20 सितंबर के मध्य प्रति यूनिट पांच किग्रा (केवल चावल) खाद्यान्न नि:शुल्क अपने उचित दर विक्रेता से प्राप्त करें। साथ ही जिन कार्ड धारकों के अंगूठा ई-पास मशीन पर आधार प्रमाणीकरण में असफल हो जाएगा, उन्हें मोबाइल ओटीपी आधारित पाक्सी के माध्यम से वितरण किया जाएगा।
पेंशन अदालत अब 20 सितम्बर को
बलिया। राज्य सरकार के सेवानिवृत्त/ मृत सरकारी सेवकों के लम्बित पेंशन/ पारिवारिक पेंशन यथास्थान निस्तारित किये जाने के उद्देश्य से 19 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया था। किन्तु अपरिहार्य कारण से तिथि में संशोधन करते हुए अब 20 सितम्बर को 11 बजे यथा स्थान पर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने दी है।
0 Comments