बलिया। पड़ोसी जनपद गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थानांतर्गत सबितापुर गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मिर्च के खेत में निराई कर रहे तीन महिला सहित पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। आस-पास के लोगों ने सभी को तत्काल रसड़ा सीएचसी पर पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया।
नेवादा गांव निवासी जीवनी (50) पत्नी धिरजा, रेखा (22) पुत्री मुन्ना, सोनी (60) पत्नी प्रभुनाथ, राधेश्याम (45) पुत्र जगदीश, भानु (30) पुत्र सिंघासन मिर्च के खेत में निराई (सोहनी) कर रहे थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरने सभी पांचों झुलस कर घायल हो गये, जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से रसड़ा सीएचसी लाया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments