To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

भीषण Road Accident : डीसीएम और बस में जबरदस्त टक्कर, आठ की मौत, 25 से अधिक घायल

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में बुधवार की सुबह भीषण Road Accident में 8 लोगों की मौत की खबर है। इस हादसे में 25 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ईशा नगर थाने के खमरिया पुल के पास की है, जहां धोरहरा से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। हादसे में ट्रक पलट गया, जबकि बस के परखच्चे ही उड़ गए। घटना में जहां 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो लोगों की जान इलाज के दौरान अस्पताल में गयी।

बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार की सुबह ईसानगर थाना क्षेत्र के ऐरा खमरिया पुल के पास हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में बस में सवार सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया है। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गये। 

Post a Comment

0 Comments