To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया शहर के इस इलाके में 30 से 03 अक्टूबर तक सुबह 10 से अपराह्न 02 बजे तक बाधित रहेगी बिजली

बलिया। लाइन विद्युत उपकेन्द्र से निर्गत 33/11 केवी पर सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत नगर क्षेत्र के एनसीसी तिराहा से टाउन पालिटेक्निक चौराहे तक 30 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक 11 केवी एवं एलटी लाइन के शिफ्टिंग का कार्य कराया जाना है। इसके चलते आपूर्ति प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक प्रभावित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए अधिशासी अभियन्ता खालिद फजल ने संबन्धित पोषकों से आच्छादित क्षेत्रों के समस्त उपभोक्ताओं को अवगत कराया है कि उपरोक्त बाधित विद्युत आपूर्ति की अवधि में ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर इस कार्य में सहयोग प्रदान करे। 

Post a Comment

0 Comments