To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

एक फूल दो माली : एक्सीडेंट में घायल युवक की देखरेख के लिए अस्पताल में आमने-सामने हुई पत्नी-प्रेमिका

आजमगढ़। एक फूल दो माली... का धरातलीय सच यहां मंडलीय अस्पताल में देख लोग दंग रह गये। आम लोगों ने घायल युवक की पत्नी और प्रेमिका को काफी समझाया, पर दोनों अस्पताल में भर्ती युवक की तीमारदारी के लिए आपस में देर तक लड़ती रही।

बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रपंच चल रहा था। युवती के पति की मौत हो चुकी है। युवती की एक बेटी है। चार साल पहले युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ कर प्रेमिका के साथ मुंबई चला गया और वही रहने लगा। इधर, युवक के परिवार वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके में रहने लगी और परिवार न्यायालय में वाद दाखिल कर दी। कहा जा रहा है कि कोर्ट ने युवक पर लगभग तीन लाख का हर्जाना लगाया है।

मामले में 22 सितंबर को कोर्ट में तारीख थी। कोर्ट में पेश होने के लिए पति मुंबई से आया था। इस दौरान हादसे में युवक घायल हो गया। उसे मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। सब कुछ भूलकर गुरुवार को घायल की पत्नी और पुत्र अस्पताल में देखरेख कर रहे थे। वहीं, सूचना पर युवक की प्रेमिका भी मुंबई से घर आ गई थी। गुरुवार को दोनों का आमना सामना अस्पताल में हो गया। आरोप है कि पत्नी के साथ प्रेमिका और उसके साथ आई कुछ महिलाओं ने हाथपाई की। इस दौरान अस्पताल में काफी भीड़ जुटी थी। 

Post a Comment

0 Comments