बलिया। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर निर्मला गुप्ता का सम्मान गुरुवार को बीआरसी बेलहरी पर किया गया। जनपद से आवेदन करने वाले 10 शिक्षकों को पीछे छोड़कर राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाली शिक्षिका को उपस्थित शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ व खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया।
शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय गरयां पर डॉ. निर्मला गुप्ता प्रधान शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बीआरसी पर पहली बार पहुंची डॉ. निर्मला को सम्मानित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी रत्नशंकर पांडेय ने कहा कि यदि हमारे शिक्षक सम्मान पाते है तो पूरे विभाग का सम्मान समाज में सम्मान होता है। निर्मला जी का कार्य काफी उत्कृष्ट है।
डॉ. निर्मला गुप्ता के अभिनन्दन पत्र का वाचन संचालक द्वारा किया जा रहा था तो सभी शिक्षक मनोयोग से श्रवण कर डॉ निर्मला गुप्ता के जीवन वृतान्त को करतल ध्वनियों के साथ प्रशंसा कर रहे थे। डॉ. निर्मला को खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के शशिकांत ओझा, विद्यासागर दूबे, अजय मिश्र, संतोष सिंह, वृज किशोर पाठक, संतोष सिंह, कमला सिंह, आशा गुप्ता एवं ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव आदि ने बुके, माला, अंगवस्त्रम् व मोमेन्टो आदि देकर सम्मानित किया।
अभिनंदन से अभिभूत डॉ निर्मला गुप्ता ने कहा कि एक अकेला व्यक्ति किसी भी काम को तब तक नहीं कर सकता, जब तक उसका परिवार साथ न दे। उसी तरह से मैं एक सामान्य शिक्षिका आप सभी शिक्षकों के सहयोग एवं विद्यालय के सहकर्मियो के बदौलत ही इस पुरस्कार को पाने में सफल रही। हमारा बेसिक शिक्षा परिवार दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, यही मेरी कामना है। मैं अपने वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहयोगियों से अपील करती हूं कि आप अपना स्नेह एवं आशीर्वाद हमें प्रदान करते रहे।
कार्यक्रम में भूषण सिंह, निलेश पांडे, बृजेश कुमार, सर्वानंद सिंह, हरिराम शर्मा, कृष्ण उपाध्याय, श्रीमती उषा देवी, श्रीमती स्वास्थ्य मिश्रा, विपिन बिहारी तिवारी, जीवेश सिंह, राजेश सिंह, प्रभात सिंह, जितेंद्र चौधरी, अमित कुमार वर्मा, अजीत कुमार, राजेश यादव, राजेश शर्मा, अमित वर्मा, बब्बन राम, अखिलेश ओझा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन बृज किशोर पाठक एवं आभार शशि कांत ओझा ने व्यक्त किया।
0 Comments