बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के अवाया गांव निवासी राकेश (35) पुत्र सुरेश पांडेय का शव रविवार की सुबह फरसाटार के पास सिंचाई नहर के पानी में उतराया मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि राकेश पुत्र सुरेश पांडेय रविवार की सुबह फरसाटार के पास सिंचाई नहर में गये थे। उनका शव फरसाटार पुलिया के पास मिला है। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। दरवाजे पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments