बलिया। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक श्रेणी पदों (समूह-ग) पर चयन हेतु निर्धारित प्रक्रिया में शासनादेश संख्या-1154 / 15-5-2022 1800 (359)/2014 दिनांक 04 जुलाई 2022 द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार अपरिहार्य कारणों से कार्यवाही न होने के कारण शासनादेश संख्या-1032 / 15-5-2022 1600 (359) / 2014 दिनांक 17 सितम्बर 2022 द्वारा लिपिक चयन प्रक्रिया को पूर्ण किये जाने की अन्तिम तिथि में 01 माह की वृद्धि करते हुए संशोधित अन्तिम तिथि 18 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। उक्त के सापेक्ष विद्यालयों में पूर्व से प्राप्त सूचना के अनुसार सहायक लिपिक पद की रिक्ति की सूचना प्राप्त हुई है
जयप्रकाश इण्टर कालेज सेवा, मर्चेन्ट इण्टर कालेज, चितबड़ागांव, सुदर्शन कृषक इण्टर कालेज किडिहिरापुर, कन्हैया इण्टर कालेज भिण्ड, सम्पूर्णानन्द इण्टर कालेज, रतसर, महन्त राधाकृष्ण इण्टर कालेज, सकरपुरा, खड़सरा, बांसडीह इण्टर कालेज बांसडीह, जंगली बाबा इण्टर कालेज गड़वार, मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज बलिया, रेवती इण्टर कालेज रेवती, बाबा लक्ष्मण दास द्वारा राष्ट्रीय इण्टर कालेज बैरिया, लक्ष्मी राज देवी इण्टर कालेज बलिया, महात्मा गांधी इन्टर कालेज दलनछपरा, आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज सिवानकलां, नरहरि बाबा इण्टर कर्णछपरा बलिया, गांधी उमा विद्यालय रामपुर कानूनगोयन, शहीद मंगल पाण्डेय इंका नगवा, जनता इण्टर कालेज नवानगर, गुलाब देवी बालिका इण्टर कालेज बलिया, श्यामसुन्दरी बालिका इण्टर कालेज बिल्थरारोड, श्रीनाथ इण्टर कालेज गढमलपुर, सुखपुरा इण्टर कालेज सुखपुर, मनियर इन्टर कालेज मनियर, यमुना प्रसाद इण्टर कालेज विद्याभवन नरायनपुर बलिया पीoडीय इण्टर कालेज गायघाट बलिया श्री पैन या इण्टर कालेज, सहतवार, बलिया, सुदिष्ट बाबा इण्टर कालेज, सुदिष्टपुरी, बलिया, पीएन इण्टर कालेज दूबेछ्परा, आदर्श इन्टर कालेज मझौवां, रामेश्वर प्रसाद बालिका उमावि रसड़ा, सन्मित्र समाज उमावि हुसैनाबाद, पराशर मुनि उमावि परसिया बिसौली, नागेश्वरी देवी इण्टर कालेज छेडी, रामसिद्ध उमावि सोनवानी, सेवासंघ इण्टर कालेज सोहांव, उमावि देवकली संशोधित समय सारणी (संलग्नक-1) तथा निर्धारित प्रारूप (संलग्नक- 2) पत्रांक-7414-19 / 2022-23 दिनांक 20.09.2022 द्वारा वांछित सूचना इस निर्देश के साथ संलग्न कर कि संशोधित समय-सारणी का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार संलग्न प्रारूप पर सूचना त्वरित उपलब्ध उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, परन्तु अब तक मात्र 03 विद्यालयों द्वारा सूचना उपलब्ध करायी गयी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने संबंधित प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य से कहा है कि उपरोक्त पत्र में अंकित विद्यालय के अनुसार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में 24 .09. 2022 को अपरान्ह एक बजे आयोजित बैठक में लिपिक भर्ती से संबंधित प्रस्ताव लेकर अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें। उक्त भर्ती शासन की प्राथमिकता में है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय, अन्यथा की दशा में सम्बंधित संस्था प्रबन्धक / प्रधानाचार्य व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।
0 Comments