बलिया। राजर्षि टंडन में प्रवेश की आखिरी तिथि 15 सितंबर 2022 है। कुंवर सिंह महाविद्यालय के राजर्षि टंडन अध्ययन केंद्र पर सभी महत्वपूर्ण कोर्स उपलब्ध है। आप स्नातक (सभी विषय), स्नातकोत्तर (महत्वपूर्ण सभी विषय), सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा (सभी) इत्यादि में प्रवेश ले सकते है। वहीं, जो छात्र-छात्राएं बीए या एमए प्रथम-द्वितीय वर्ष/सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं, वह भी एकल विषय में स्नातक करके अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
यूजीसी के नये नियम के अनुसार अब आप एक नियमित डिग्री के साथ दूसरा कोर्स भी कर सकते हैं। यदि आप भविष्य में शिक्षक बनने की सोच रहे हैं और बीए में आपका कंबिनेशन नहीं है तो आप बीए करते-करते एक जरुरी विषय में अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं। इससे बीए के बाद दो साल आप इसमें नुकसान नहीं कर सकते हैं। आप यदि हिन्दी विषय पढ़ रहे हैं और बीए में संस्कृत नहीं है तो संस्कृत से प्रवेश ले सकते हैं। सामाजिक विज्ञान में यदि दो विषय नहीं है या बीएससी में किसी विषय में नहीं हैं तो एकल विषय में प्रवेश लेकर दो वर्ष बचाएं।
0 Comments