To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

राह नई-सोच नई : मुक्तकंठ से हो रही बलिया के इस ग्राम प्रधान की सराहना

सुखपुरा, बलिया। शहीद स्मारक सुखपुरा परिसर में शनिवार को व्यापारियों की बैठक में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत सुखपुरा द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की गयी। पंचायत द्वारा पिछले दिनों कूड़ा उठान हेतु दो ई-रिक्शा वाहनों की खरीद की गई थी, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने किया था। जिलाधिकारी भी ग्राम प्रधान की इस पहल की सार्वजनिक मंच से सराहना की थी। 

व्यापारियों ने स्वच्छ और स्वस्थ सुखपुरा के लिए पूरा सहयोग ग्राम पंचायत को देने का वादा किया। बाजार में व्यापारियों ने सामुदायिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर प्रधान अभिमन्यु चौहान ने कहा कि बाजार में जमीन उपलब्ध होने पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण निश्चित रूप से किया जाएगा। बैठक में प्रत्येक दुकानदारों से बढ़ते अपराध को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने का आह्वान किया गया। 

प्रधान अभिमन्यु चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता शहीद स्मारक संस्थान द्वारा 23 अगस्त शहीद दिवस पर ऐसे 11 दुकानदारों को सम्मानित किया जाएगा, जो अपने दुकान और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखेंगे। अजय सिंह, राजेश सिंह, मंटू राम, तूफानी सिंह, राहुल सिंह, गणेश प्रसाद, जनार्दन गुप्ता, पिंटू गुप्ता, जय राम, प्रदीप, संतोष, सत्य प्रकाश, राजकुमार, राजेंद्र गुप्ता, बसंत सोनी मौजूद रहे। अध्यक्षता व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अप्पू सिंह व संचालन उमेश सिंह ने किया।


उमेश सिंह

Post a Comment

0 Comments