To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : बात-बात में बिगड़ी बात, किशोर घायल

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद चट्टी पर गुरुवार को दो किशोरों में मारपीट हो गई। धारदार हथियार से हमले में एक किशोर घायल हो गया, जिसका उपचार रसड़ा सीएचसी पर कराया गया। वहीं मौके पर आरोपी के साथ घेराबन्दी करने आये आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

कोप गांव में बुधवार को सायं एक वर्ग के मुकबधिर युवक को लेकर दो वर्ग के परिवारों में विवाद हो गया। इनमें से एक परिवार का किशोर मुस्तफाबाद चट्टी पर ठेले पर अंडा बेचता है, जबकि दूसरे परिवार का किशोर मुर्गा बेचता है। गुरुवार को एक दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर वाद विवाद होते होते मारपीट शुरू हो गयी। जिसमें धारदार हथियार से कोप गांव निवासी राजा (16) पुत्र रामाश्रय घायल हो गया। उसी रास्ते से होकर गुजर रहे  पकवाइनार चौकी पुलिस ने मौके की नजाकत को भाप लिया और भीड़ को तीतर बितर कर आरोपी किशोर सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।


रोहित सिंह मिथिलेश

Post a Comment

0 Comments