To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया में भाजपा का सेवा पखवारा : मुख्य कार्यक्रमों की जिला प्रभारी ने दी जानकारी

बलिया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा आयोजित कार्यकर्ता समेलन में मुख्यातिथि जिला प्रभारी विजय बहादुर दुबे ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। संगठनात्मक तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय पर रविवार को हुई बैठक में कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी बन कर विश्व में अग्रिम पंक्ति में खड़ी है। 

बैठक में सेवा पखवारा 10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिला प्रभारी विजय बहादुर दुबे ने कार्यक्रमों की घोषणा की। बताया कि रक्तदान शिविर 17, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 18, मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी 19, स्वच्छता अभियान बीस व एक्कीस, जल ही जीवन कार्यक्रम 22, लोकल फॉर वोकल 23, कृत्रिम उपकरण वितरण 24, दीनदयाल जन मन की बात 25, विविधता में एकता 26, शुभकामना 27, प्रबुद्ध जन सम्मेलन 28, कोवीड टीका करण 29, टीवी मुक्त राष्ट्र 30‌ सितम्बर तथा 01 अक्टूबर को पौधारोपण व दो अक्टूबर को गांधी जन्मदिन तथा खादी की खरीद जागरूकता अभियान कार्यक्रम होंगे। 

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि सेवा के भाव को लेकर ही भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ है। उसी सेवा के भाव का यह परिणाम रहा है कि पार्टी ने विश्व में सर्वाधिक कार्यकर्ताओं वाले दल के रूप में अपनी पहचान बना रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संकल्प को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में विनोद शंकर दुबे, सुनीता श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, संजय मिश्रा, आलोक शुक्ला, रंजना राय, अरुण सिंह, राजीव मोहन चौधरी, संतोष पाण्डेय, छट्ठू राम, सत्येंद्र सिंह, अश्वनी सिंह, प्रमोद सिंह, सत्येन्द्र सिंह, जयप्रकाश जयसवाल, संजीव सिंह, संतोष गुप्ता, सेतुनाथ गुप्ता, देवब्रत दूबे, लिटिल, मुंजी गोंड, संतोष पाण्डेय, जावेद कमर खान, नीतू पांडे आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments