बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बनियाबांध निवासी भाजपा नेता रमेश प्रताप सिंह उर्फ राजू अब दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने थाईलैंड में अंतिम सांस ली। इसकी सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी।
बनियाबांध निवासी रमेश प्रताप सिंह उर्फ राजू अपने व्यवसाय के सिलसिले में अपने परिवार के साथ थाईलैंड में थे। 2 दिन पहले बुखार की शिकायत हुई। वे डाक्टर को दिखाकर घर आ गए, लेकिन आराम नहीं हुआ। पुनः हॉस्पिटल गए, जहां संक्रमण की दिक्कत सामने आई और अचानक हार्ट अटैक से अस्पताल में ही उनकी मौत हो गयी। उनकी पत्नी सुनीता सिंह, दो बेटियां और एक बेटा थाईलैंड में साथ ही हैं।
बताते चलें कि रमेश प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह ने राजनीतिक पारी 2007 में घोसी लोकसभा से बसपा की सदस्यता ग्रहण कर शुरु की थी। लेकिन बसपा से टिकट न मिलने पर उन्होंने भारतीय समाज पार्टी के बैनर तले घोसी लोकसभा का चुनाव 2009 में पूरी से दमदारी से लड़ा। फिर उन्होंने 2011 में कांग्रेस ज्वाइन किया, लेकिन फरवरी 2016 में लखनऊ पार्टी कार्यालय में तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। लगातार पार्टीहित में रमेश प्रताप सिंह उर्फ राजू और उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता सिंह सक्रिय रहे। लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। रमेश प्रताप सिंह उर्फ राजू की मौत से इलाके में शोक की लहर है।
धर्मेंद्र प्रताप सिंह
0 Comments