बलिया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपदीय जूनियर बालक कबड्डी टीम का चयन 14 सितंबर 2022 को पूर्वांह 11 बजे से खेल मैदान बघौली, बांसडीह रोड में होगा। चयनित खिलाड़ी प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष ई. अरूण सिंह ने पारदर्शी चयन के लिए 5 सदस्ययी चयन समिति गठित की है। समिति में खुर्शीद, अजीत सिंह, मैन यादव, राजन एवं सुशील शामिल है।
इसकी जानकारी देते हुए कबड्डी एसोसिएशन के सचिव पंकज सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों की आयु 20 वर्ष से कम अर्थात जन्मतिथि 01 जनवरी 2003 के बाद और वजन 70 किग्रा से कम होना चाहिए। खिलाड़ी बलिया का निवासी हो। बताया कि चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को जन्मतिथि प्रमाण पत्र व आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, क्योंकि वही खिलाड़ी चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगे।
0 Comments