बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तीन अभियुक्तों को 06 माह के लिए जिला बदर किया है। इसमें दो उभांव तथा एक मनियर थाना क्षेत्र का अभियुक्त है।
पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जनपद बलिया को अपराध मुक्त बनाने व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्षों द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर वीरा पुत्र स्व. शिवरतन (निवासी बहोरवा खुर्द थाना उभांव, बलिया), डब्लू उर्फ शत्रुधन पुत्र राजेन्द्र यादव (निवासी मगई पतोई थाना भीमपुरा, बलिया) व कन्हैया राजभर पुत्र शिवजी राजभर (निवासी पिलुई थाना मनियर, बलिया) को इनके अपराधिक इतिहासों व कृत्यों को दृष्टिगत रखते हुए उप्र गुण्डा अधिनियम की धारा 3 की उपधारा 3 के अंतर्गत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल द्वारा अभियुक्तगण को 06 माह के लिए जिला बदर किया है।
0 Comments