बलिया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा लखनऊ के आदेश के क्रम में विद्यालय के नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण में अनुपस्थित मिले 104 शिक्षकों के खिलाफ बीएसए मनिराम सिंह ने अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय काटने का आदेश दिया है। इसमें 48 सहायक अध्यापक, 09 हेडमास्टर, 34 शिक्षामित्र, 11 अनुदेशक व 02 चपरासी शामिल है। बीएसए ने सभी से अनुपस्थिति का कारण एक सप्ताह के अंदर खंड़ शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से तलब किया है।
देखें Video : हेडमास्टर को सस्पेंड कर बलिया बीएसए ने कही बड़ी बात, Video देखने के लिए करे Click
बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा लखनऊ द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकगण द्वारा जनपद के विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल से किया गया। निरीक्षण के दौरान परिषदीय अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये, जिनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है। बीएसए ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का अपने विद्यालय अनुपस्थित पाया जाना, उनकी अनुशासनहीना, उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना एवं सौंपे गये कार्यो एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, जो किसी भी दशा में क्षम्य नहीं है।
बीएसए ने सम्बंधित अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का अनुपस्थिति के दिन का वेतन/मानदेय कटौती करते हुए उन्हें निर्देशित किया है कि अपनी अनुपस्थिति का कारण सात दिन के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध विभागीय नियमों के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही पारित कर दी जायेगी। बीएसए ने कहा है कि विद्यालयों का नियमित निरीक्षण जारी रहेगा। अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विद्यालय में समय से रहे और पठन-पाठन का माहौल बनायें। किसी भी दशा में लापरवाही अक्षम्य है।
0 Comments