गाजीपुर। जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बाराचवर गांव निवासी 78 वर्षीय चंद्रिका सिंह बुधवार की दोपहर से गायब घर से लापता है। चंद्रिका सिंह के लापता होने से परिजन काफी परेशान है। परिजन लगातार उनकी तलाश में जुटे है। साथ ही परिजनों ने इनकी सूचना देने वाले के लिए फोन नंबर 8853737777, 9451660912, 8081023800, 9140714062 जारी किया है। अगर ये कही दिखे तो इनकी सहायता करें। इनके बारे में सूचना देने या पहुंचाने वालों को परिजनों की तरफ से उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
0 Comments