To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

आल इण्डिया राइफल शूटिंग में चमका बलिया का सितारा, ब्रोंज मेडल जीत कर बढ़ाया यूपी का मान ; स्कूल में हुआ सम्मान


बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज में 10वीं के छात्र एनसीसी कैडेट (90 यूपी बटालियन एनसीसी) राम सेवक चौरसिया ने नई दिल्ली में आयोजित आल इण्डिया राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीत कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया है। कालेज के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार सिनहा व एनसीसी आफिसर स्नेह प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने होनहार कैडेट की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 90 यूपी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल के. एस बधवार, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार ने इसे जिले के लिए बेमिसाल उपलब्धि बताया है।

एनसीसी आफिसर ने बताया कि एनसीसी में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। राम सेवक चौरसिया का चयन पहले जनपद स्तर पर हुआ। इसके बाद मेरठ में राज्य स्तर पर चयन के लिए आयोजन हुआ। इसमें पूरे प्रदेश से एक लाख पच्चीस हजार कैडेट्स ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राम सेवक ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एनसीसी आफिसर ने बताया कि मेरठ से उनचास कैडेट्स आल इण्डिया राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए थे। 

यह प्रतियोगिता नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 875 कैडेट्स प्रतिभाग करने पहुंचे थे, जहां कड़ी प्रतिस्पर्धा में राम सेवक ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रोंज मेडल जीता। उन्होंने बताया कि राम सेवक प्वाइंट वन से सिल्वर व इतने ही प्वाइंट से गोल्ड मेडल जीतने से वंचित रह गया। उसके व गोल्ड जीतने वाले कैडेट में केवल प्वाइंट दो का अंतर था। राम सेवक को एनसीसी के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीर पाल सिंह ने मेडल पहनाया। विद्यालय परिवारअपने इस होनहार छात्र पर गर्वान्वित है।                

Post a Comment

0 Comments