To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

गांव पहुंचा तिरंगे में लिपटा बलिया का लाल, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के सरयां गांव निवासी सीमा सुरक्षा बल में एएसआई पद पर तैनात विजय तिवारी (56) का शव जैसे ही गांव पहुंचा, घर परिवार में कोहराम मच गया। गांव में चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। अपने लाल के आखिरी दर्शन को जनसैलावब उमड़ पड़ा। उनका अंतिम संस्कार गंगा नदी के स्ट्रीमर घाट सरया पर ससम्मान किया गया। 

जवान का शव लेकर‌ पहुंचे कंपनी कमांडर रवि कुमार ने बताया कि विजय तिवारी 14 सितम्बर की शाम ड्यूटी पर थे, तभी उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जांच के दौरान चिकित्सक ने बताया कि दिमाग में ब्लड जम गया है। उनका इलाज वही चल रहा था, जहां 16 सितम्बर को उन्होंने अंतिम सांस ली। 

जवानों द्वारा उनके शव को आसाम के अगरतला से  लखनऊ लाया गया, वहां से सड़क मार्ग से जवान का शव पैतृक गांव पहुंचा। सोमवार की सुबह पार्थिव शरीर को लेकर स्ट्रीमर घाट सरया मे गंगा किनारे अंतिम संस्कार किया गया, जहां मुखाग्नि उनके पुत्र आदित्य तिवारी ने दी। इससे पहले साथी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 24 राउंड शहीद के सम्मान फायर कर सलामी दी। इससे पूर्व क्षेत्राधिकारी सदर अशोक त्रिपाठी, थानाध्यक्ष पन्नालाल, चौकी इंचार्ज मंतोष सिंह एवं अन्य ने जवान को पुष्प चढ़ाकर सलामी दी।

Post a Comment

0 Comments