बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव में कुछ दिन पहले हुए भागीरथी हत्याकांड में प्रयुक्त असलहा को बरामद कर लिया है। इस हत्याकांड के आरोपित मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के तेरमा महरोपुर निवासी जितेंद्र को दो दिनों की रिमांड पर लेकर पुलिस ने न सिर्फ पूछताछ किया, बल्कि उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल पशुहारी गांव के पास सरपट के झुरमुटों से बरामद कर लिया।
गौरतलब हो कि भागीरथी की हत्या उसके चचेरे भाई जनार्दन ने सुपारी देकर करायी थी। मामले में पुलिस ने जनार्दन व जितेंद्र को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था, जहां से दोनों को भेज दिया गया। उस वक्त हत्याकांड में प्रयुक्त असलहा पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। इसके बाद घटना को अंजाम देने वाले शूटर को पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ किया।
0 Comments