बलिया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज में निपुण भारत प्रशिक्षण के सातवें बैच के दूसरे दिन, पहले दिन का प्रतिवेदन सहायक अध्यापिका अंजलि तोमर द्वारा तैयार किया गया। निपुण भारत के प्रशिक्षण में प्रावि अलावलपुर की शिक्षिका अंजली तोमर के टीएलएम को सराहना मिली। बीआरसी हनुमानगंज पर चल रहे निपुण भारत के प्रशिक्षण में अंजली तोमर ने टीएलएम के माध्यम से अपना प्रतिवेदन दिखाई। शिक्षकों ने इनके कार्य की सराहना की। इस प्रत्यावेदन को शिक्षकों ने अपने कैमरे में भी कैद किया।
यह भी पढ़ें : बलिया की शिक्षिका अनुभूति मिश्रा के निपुण भारत को खूब मिल रही वाहवाही
0 Comments