बलिया। बांसडीहरोड पुलिस ने शनिवार को सोनाडाबर गांव के चार वांछित आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। बताया जा रहा है कि जेएम (द्वितीय) कोर्ट से सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच गांव में छापेमारी कर पुलिस ने आरोपित सुदामा, सत्येन्द्र, बाला राम व छांगुर को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये चारों आरोपितों के खिलाफ करीब एक साल पहले मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम में बांसडीहरोड थाने के एसआई मुन्ना राम, सिपाही विजय कुमार, धर्मेंद्र यादव, रवि मौर्य आदि थे।
0 Comments