To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

चिरैया को देख भावुक हुईं बलिया डीएम सौम्या अग्रवाल, बोली...

बलिया। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा आयोजित प्रमाण-पत्र वितरण समारोह पर चिरैया नाटक का भावपूर्ण मंचन किया गया। नाटक का उद्देश्य लोगों को भ्रूण हत्या को रोकना और लड़कियों के प्रति भेदभाव ना करने के लिए जागरूक करना था। लगभग 20 मिनट की इस प्रस्तुति को देख कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई।

प्रस्तुति देखने के बाद जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि संकल्प के कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से सबकी संवेदनाओं के तार झंकृत कर दिया। इस नाटक का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । वास्तव में रंगमंच के माध्यम से हम समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं । उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही हैं बावजूद इसके स्थितियां पूरी तरह नहीं बदली है । हम एक बेहतर समाज का निर्माण तभी कर सकते हैं जब लड़के और लड़कियों में भेद करना बंद कर दें । हम सबका सामूहिक प्रयास ही समाज को खूबसूरत बना सकता है। उन्होंने कहा कि  महिलाओं को तो सशक्त होना ही है पुरुषों को भी अपनी सोच बदलनी होगी । हमें अपने लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए  हर वो अवसर प्रदान करने होंगे जो अपने लड़कों को देते हैं। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सौ कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इन सभी कलाकारों ने 18 अगस्त 2022 को बलिया बापू भवन में प्रस्तुत "क्रांति 1942 @ बलिया" नाटक में प्रतिभाग किया था। आशीष त्रिवेदी के निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक ने बलिया के रंगमंच पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। नाटक के  प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा प्रमाण पत्र मिलना था, जिसे शनिवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में समारोह आयोजित कर जिलाधिकारी के हाथों वितरित किया गया। समारोह में जिलाधिकारी ने श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया, सनबीम स्कूल अगसण्डा, राधा कृष्ण एकेडमी सवरूबांध और महर्षि वाल्मिकी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चिरैया नाटक में जिन कलाकारों ने प्रतिभाग किया, उसमें अनुपम कुमार पांडेय,  ट्विंकल गुप्ता, अखिलेश कुमार मौर्य, साक्षी कुमारी, ऋषभ, सुशील केसरी, राहुल चौरसिया और ख्याति सिंह ने शानदार अभिनय किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रबंधक अमर कुमार और संचालन संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने किया। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्नेह प्रकाश श्रीवास्तव, गुरु स्वरूप श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिंह, रवि प्रकाश, सचिन सिंह, अभिषेक पाठक, नवीन तिवारी, पंकज कुमार, आनंद कुमार चौहान, आलोक, सोनू साहनी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments