To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्धाटन कर बलिया BSA ने कही ये बात

बैरिया, बलिया। बच्चों की बेहतर शिक्षा और उन्नतिशील भविष्य के लिए बैरिया ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में आयोजित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने शिक्षकों, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा किया। साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प, डीबीटी, निपुण लक्ष्य, शिक्षा ऐप के संदर्भ में मंच से लोगों को विधिवत जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि समय समय पर अपना सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करें। शिक्षा क्षेत्र बैरिया के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, अभिभावक, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य इत्यादि मौजूद थे। 

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बैरिया राकेश सिंह, नगर पंचायत बैरिया के चेयरमैन शांति देवी, खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह के अलावा भरत गुप्ता, राजेश मिश्रा, रामेश्वर उपाध्याय, पूनम गुप्त, प्रीता चौबे, श्याम नंदन मिश्रा, सुधीर सिंह, जीवन ज्योति वर्मा सहित दर्जनों शिक्षको के अलावा प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण यादव, अमर देव यादव, अशोक पांडे, रवि प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत रितेश राय, प्रशिक्षक आशुतोष तोमर, शैलेश तिवारी आदि ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख बैरिया प्रतिनिधि राकेश सिंह व संचालन सुनील सिंह ने किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा कि बैरिया ब्लाक क्षेत्र के जिन विद्यालयो में शौचालय की समस्या है। ऐसे 10 विद्यालयों की अगर सूची मिल जाए तो हम उसे संतृप्त कर देंगे। कार्य क्रम मे विद्यालयो के छात्र छात्राओ द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


शिवदयाल पांडेय मनन

Post a Comment

0 Comments