बलिया। ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्नमुखीकरण कार्यक्रम की तिथि बीएसए मनिराम सिंह ने ब्लाकवार जारी कर दी है। यह एक दिवसीय संगोष्ठी ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर 16 सितम्बर से 21 सितम्बर तक होगी। इसके मद में धनराशि भी आवंटित कर दी गई है।
बीएसए द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सम्बोधित पत्र के मुताबिक महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुपालन में शिक्षा सत्र 2022-23 के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं से स्थानीय प्राधिकारी एवं ग्राम प्रधानों/जनप्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान कर उन्मुख करना, इनके माध्यम से कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। इससे बच्चों के नामांकन, उपस्थित व ठहराव में वृद्धि होगी। वहीं, समुदाय एवं पंचायत का विद्यालय के विकास, ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अभिभावक स्वं समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा सकेगी। जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) व प्रशिक्षण कार्यक्रम को नोडल नुरूल हुदा ने बताया कि संगोष्ठी एवं उन्नमुखीकरण कार्यक्रम की तिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी करते हुए कार्ययोजना के अनुरूप कार्यक्रम कराने के लिए निर्देश दिया है।
संगोष्ठी/उन्नमुखीकरण कार्यक्रम ब्लाकवार
-चिलकहर, रसड़ा व नगरा 17 सितम्बर 2022
-दुबहर, बेलहरी, बांसडीह एवं बेरूआरबारी 19 सितम्बर 2022
-बैरिया, रेवती व मुरलीछ्परा 20 सितम्बर 2022
-नवानगर, सीयर, पंदह व नवानगर 21 सितम्बर 2022
0 Comments