To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : नौकाटोला में हुई मुरली छपरा मेज एंड बनाना फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक आम सभा

बलिया। भारत सरकार की सेंटर सेक्टर योजना के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कृषक उत्पादक संगठन मुरली छपरा मेज एंड बनाना फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। अनंत श्री भोला बाबा दिव्य धाम नौका टोला एनएच 31 बैरिया माझी मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कंपनी के निदेशक मंडल की ओर से उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। यह सीबीबीओ पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के मार्ग दर्शन में संचालित है। 

मुख्य अतिथि के रुप में श्री मोहित यादव जी जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बलिया के द्वारा FPO संगठन से जुड़े किसानों को कृषक उत्पादक संगठन से जुड़ने का कारण एवं चुनौतियों के बारे में वार्तालाप किया गया। एफपीओ से जुड़कर होने वाले लाभ एवं भविष्य की संभावनाओं के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह कंपनी आप सभी की है, इसके लिए आपको आगे आना होगा। विशिष्ट अतिथि राजकुमार पांडे जी जिला अग्रणी विकास प्रबंधक सेंट्रल बैंक बलिया  द्वारा बैंक से मिलने वाली योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के ऊपर विशेष प्रकाश डालते हुए किसानों को जानकारी दी। बैंक संबंधी समस्या के निदान हेतु सहयोग करने का आश्वासन भी मिला। कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए परियोजना का परिचय भारत सरकार की सेंटर सेक्टर योजना के तहत नाबार्ड सहयोग प्राप्त कंपनी के सीईओ करन छपरा निवासी समर बहादुर सिंह ने पूरे एक साल की प्रगति रिपोर्ट एवं वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया गया। इनके द्वारा कंपनी का प्रोडक्ट बनाना चिप्स का ट्रायल लॉन्चिंग भी किया गया। इसके साथ अन्य प्रोडक्ट्स अगरबती, चना सत्तू,मसाला और पास्ता भी था।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक मंडल के पुनः नियुक्ति का प्रस्ताव एवं ऑडिटर की नियुक्ति का प्रस्ताव सर्व सहमति से विचार किया गया गया। मौके पर वक्ता के रूप में कृषि विभाग उद्यान विभाग तथा लघु सिंचाई विभाग से आए हुए अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं के प्रति विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसमे कृषि विभाग से नमामि गंगे फार्म मशीनरी बैंक सहित कई योजना तथा सिंचाई विभाग से सिंचाई ट्यूबेल स्प्रिंकलर पाइप इत्यादि रही। संचालन पंकज कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन किसान उत्पादक संगठन के निदेशक सुरेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुरली छपरा ब्लाक के कुल 13 गांव से कुल 173 किसान शेयरधारकों की भागीदारी रही। प्रमुख रूप से निदेशक शैलेश कुमार सिंह निदेशक उपेंद्र कुमार सिंह तथा क्षेत्रीय प्रगतिशील  पीजीएसएस पंकज कुमार सिंह  की  विशेष सहयोग तथा भागीदारी रही।

Post a Comment

0 Comments