बलिया। चितबड़ागांव नगर पंचायत के जवाहर नगर निवासी मुन्नीलाल कनौजिया (55) की मौत शुक्रवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुन्नीलाल गांधी आश्रम यूसुफपुर में कार्यरत थे। रोज की तरह वह शुक्रवार को पैसेंजर ट्रेन से यूसुफपुर जाने के लिए घर से निकले थे। बलिया की ओर से आ रही ट्रेन पर सवार होने के लिए वह प्लेटफार्म पर जा रहे थे, तभी गाजीपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गये। लोगों का कहना है कि मृतक को कान से भी कम सुनाई देता था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
0 Comments