To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया में बोले एडी बेसिक- चयनित विद्यालय बच्चों को समय करें निपुण, उप शिक्षा निदेशक ने बताए सफलता के मंत्र


बलिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के सभागार में आयोजित बीईओ, डाइट मेंटर, एसआरजी तथा एआरपी की समीक्षा बैठक में आजमगढ़ मंडल के एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा भी शामिल हुए।बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र के चयनित 20 विद्यालयों पर गुणवत्ता के लिए नियुक्त डाइट मेंटर्स, एसआरजी तथा एआरपी को अपना सर्वोत्तम प्रयास करते हुए प्रत्येक बच्चे को अगले 3 माह में अवश्य रूप से निपुण बनाया जाना है। बच्चों के अंदर आधारभूत भाषाई ज्ञान तथा अंकीय योग्यता की दक्षता विकसित हो सकें, इस दिशा में प्रयास किया जाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवा इनार बलिया के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डा. ओपी राय ने सभी का आह्वान किया कि योग्यता बालक से बालक में अलग-अलग होती है। हमें इस चुनौती को स्वीकार करते हुए तेजी से कार्य किए जाने की आवश्यकता है। प्राचार्य डा ओपी राय ने शिक्षक विद्यार्थी का आत्मीय संबंध विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा निपुण हो सकता है, अगर सही समय पर सही तरीके से प्रयास किया जाए। दक्षता की संप्राप्ति समयबद्ध हो, इसके लिए जरूरी होगा कि प्रत्येक अध्यापक शिक्षण योजना का निर्माण करते हुए सावधानीपूर्वक शिक्षण कार्य करें तथा कक्षा 1 से 3 तक अध्ययनरत बच्चों का चिन्हिकरण उनके द्वारा दिए गए उत्तरों के आधार पर किया जाए। प्रत्येक मेंटर को कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करना होगा तभी हम लक्ष्य की प्राप्ति समय अंतर्गत कर सकेंगे। 

खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडे ने आश्वस्त किया कि हमारा प्रयास सही दिशा में चल रहा है। हम निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति समय अंतर्गत करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम अति शीघ्र परिणाम के समीप होंगे। राज्य संदर्भ दाता समूह के सदस्य आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने राष्ट्रीय आविष्कार योजना के संबंध विस्तार पूर्वक चर्चा किया तथा इसमें पूर्ण मनोयोग से भागीदारी के लिए आह्वान किया। 

जिला समन्वयक प्रशिक्षण ओमप्रकाश सिंह द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन की बारीकियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा आह्वान किया गया कि सुपरविजन करते समय प्रेरणा लक्ष्य ऐप पर आवश्यक कार्य किया जाए तथा बच्चों का सही आकलन किया जाए। मासिक बैठक का संचालन नगर क्षेत्र के अंग्रेजी विषय के एआरपी डॉ शशि भूषण मिश्र ने किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा, सुनील कुमार चौबे, अनूप कुमार, लवकेश मिश्रा, मेंटर्स अविनाश कुमार सिंह, डॉ सुमित भास्कर, अनुराग यादव, डा भवतोष पांडे, राम रतन सिंह यादव, अशोक कुमार सिंह, सुनील शर्मा, कमलेश मिश्र, राजेश कुमार मिश्र, चंद्रशेखर प्रसाद, संतोष चंद्र तिवारी, चित्रलेखा सिंह, राम प्रकाश सिंह, एनुल हक, शाहिद परवेज, आशुतोष कुमार यादव, अजय पांडे, विजय कुमार, ब्रज भूषण कुमार गौतम, नीनू कुमारी, अंगद वर्मा तथा जनपद के सभी शिक्षा क्षेत्रों के एआरपी, डाइट मेंटर्स एसआरजी उपस्थित रहे। एआरपी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तेज बहादुर पांडे द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Post a Comment

0 Comments