To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

IIT Advance में 764वीं रैंक : ज्ञान कुंज एकेडमी बंशी बाजार के छात्र शिवम ने पहले प्रयास में भरी उड़ान

सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के बंशी बाज़ार स्थित ज्ञान कुंज एकेडमी के छात्र शिवम जयसवाल ने पहले ही प्रयास में आईआईटी जेई एडवांस में प्रथम प्रयास में ही ओबीसी वर्ग में 764वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि शिवम ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास किया है। शिवम ने पूर्वांचल 24 से बातचीत के दौरान बताया कि विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और  प्रेरणा से ही यह मुकाम हासिल हो पाया है। बताया कि इसके लिए कहीं कोई कोचिंग ज्वाइन नही किया था।

रेगुलर स्टडी और लक्ष्य के प्रति समर्पण के दम पर सफलता की इबारत लिखने वाले शिवम के पिता जय नारायण जयसवाल भागलपुर में रेडीमेड स्टोर चलाते है, जबकि माता पुष्पा जायसवाल गृहिणी है। उधर विद्यालय के प्रबन्धक डा. देवेन्द्र सिंह ने शिवम की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। विद्यालय की प्रधानचार्य सुधा पांडेय, अध्यक्ष ज्योति स्वरुप पाण्डय, शीला सिंह, विकास मिश्रा, अमज़द अली, प्रियंका त्रिपाठी, विनय यादव, दिलीप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments