बलिया। 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित होकर गैर जनपदों में तैनाती पाने के बाद कोर्ट के निर्देश पर गृह जनपद बलिया आये मेरिटोरियस (meritorious) 64 शिक्षकों को मनचाहा स्कूल आवंटित किया गया। ये सभी शिक्षक नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अस्थाई रूप से पदस्थापित थे।
गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित काउंसिलिंग में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि मुख्य राजस्व अधिकारी अनिल कुमार अग्निहोत्री, एसडीएम सीमा पांडेय, डायट प्राचार्य डॉ. ओपी राय, जीजीआईसी प्रिंसिपल अल्का पांडेय व साजिता परवीन की मौजूदगी में बीएसए मनिराम सिंह ने विभागीय गाइडलाइन के मुताबिक मेरिटोरियस 64 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित पत्र सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक अजय पांडेय, डीसी शिव सौरभ गुप्ता, अनुपम शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments