बलिया। सीयर ब्लॉक पर चल रहे चार दिवसीय निपुण भारत शिक्षक प्रशिक्षण के पांचवे बैच के चौथे दिन पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने प्रशिक्षण का अवलोकन किया। वर्षा के बावजूद प्रातः 10.30 बजे प्रशिक्षुओं की शत प्रतिशत उपस्थित से बीएसए संतुष्ट दिखे। उन्होंने क्रमशः अनुभव व अभिनन्दन हॉल में प्रशिक्षु शिक्षकों से फीडबैक लिया। कई शिक्षकों के अनुकरणीय कार्यों की चर्चा कर निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोटीवेट किया।
कहा निपुण भारत मिशन को अभियान चला कर जन आंदोलन बनाना है। इसमें सभी आगे बढ़ कर अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने प्रशिक्षु व सन्दर्भदाताओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। बीएसए मनिराम सिंह का बीआरसी प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी ने अगवानी की। कार्यालय में अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। सीयर ब्लॉक मे उनके निर्देश में अच्छा कार्य करने की प्रतिबद्धता दुहरायी व ब्लॉक विजिट पर आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण को प्रभावी ढंग से संचालन हेतु खंड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने केआरपी नौशाद अली व नन्द लाल शर्मा तथा एआरपी कृष्णा नन्द सिंह, वीरेंद्र यादव व देवेंद्र वर्मा की प्रशंसा किया। बता दें कि पचास पचास की संख्या में दो बैच का प्रशिक्षण चल रहा है। मंगलवार को पांच बैच का प्रशिक्षण संपन्न हो गया। छठे बैच का प्रशिक्षण बुधवार से प्रारम्भ होगा।
0 Comments