To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया के शिक्षित बेरोजगारों के लिए 25 सितम्बर शुभ : नौकरी चाहिए तो करा लें जॉब सीकर पर पंजीयन

बलिया। राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस (25 सितम्बर) पर पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मारक, अनुसंधान एवं आरोग्य केन्द्र महरेव चितबड़ागांव में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की टेक्निकल तथा नान टेक्निकल क्षेत्र की लावा कम्पनी नोएडा, सुनंस लिमिटेड नोएडा, शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी लि.  वाराणसी, बजाज आटो लि. पूना महाराष्ट्र, विस्टान प्रालि बगलौर, स्चेन्डर इलेक्ट्रीक बंगलौर, डिक्सान टेक्नोलाजी नोएडा, जीफोरएस सिक्योरिटी लखनऊ, पशुपतिनाथ वायोटेक्नोलाजी गोरखपुर इत्यादि कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के 10वी, 12वी, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा में प्रशिक्षित युवा समस्त प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभाग कर सकते है। इस मेला मे प्रतिभाग करने के लिए संबंधित अभ्यर्थी को सेवायोजन पोर्टल पर जॉब सीकर के तहत पंजीकरण कराना आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments