To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

यूपी में 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला, इन 10 जिलों के बदले डीएम

लखनऊ। राज्य सरकार ने शनिवार देर शाम 14 आईएएस अधिकारियों समेत 10 जिलों के जिलाधिकारी का तबादला किया है। बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को झांसी का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है, जबकि हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार बाराबंकी के डीएम बनाए गये है। 

राजस्व विभाग सचिव तथा राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को आवास आयुक्त एवं निदेशक नगर भूमि सीमारोपण बनाया गया है। वहां तैनात अजय चौहान को लोक निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व प्रभारी राहत आयुक्त के पद पर भेजे गए हैं। 

भदोही की डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर, संत कबीरनगर की डीएम दिव्या मित्तल को मीरजापुर तथा गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का डीएम बनाया गया है। इनके अलावा मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल अब आगरा के डीएम होंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण की वीसी ईशा दुहन चंदौली की डीएम बनी है। वहीं, पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे मथुरा के डीएम होंगे। मीरजापुर के डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार को पीलीभीत, अलीगढ़ के नगर आयुक्त व वीसी अलीगढ़ प्राधिकरण गौरांग राठी को भदोही का डीएम तथा गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी प्रेम रंजन सिंह को संत कबीर नगर का डीएम बनाया गया है। चंदौली के डीएम संजीव सिंह को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। 



Post a Comment

0 Comments