बैरिया, बलिया। क्षेत्र के चांददियर के प्रधान, मुरलीछपरा ब्लॉक के प्रधान संघ के अध्यक्ष व अधिवक्ता विनोद कुमार यादव का निधन हृदयाघात से हो गया। इसकी सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। लोग स्तब्ध रह गये।
बताया जा रहा है कि टोला फतेहराय निवासी चांददियर के प्रधान विनोद कुमार यादव अपनी पत्नी के साथ बेटी का प्रवेश कराने लुधियाना गये थे। वहां से लौटते समय ट्रेन में ही हृदयाघात से विनोद की मौत हो गयी। उनका शव लेकर परिजन गांव आ रहे है। अचानक हुई इस घटना से हर कोई अवाक है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments