बलिया। डीजे मशीन में तार जोड़ते समय विद्युत करंट की जद में आने से डीजे संचालक झुलस गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया। घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बनियाबांध गांव का है।
बताया जा रहा है कि बनिया बांध निवासी सिंटू राजभर (28) पुत्र बिशुन राजभर अपने घर पर ही जन्माष्टमी पूजा का कार्यक्रम रखा था। पूजा के निमित्त ही सिंटू अपना डीजे लगा रहा था, तभी विद्युत करंट की जद में आने से वह झुलस गया। परिजन उसे सीएचसी रसड़ा ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिर भी परिजन सिंटू को लेकर मऊ गए, वहा भी चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
0 Comments