बलिया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय उप्र, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में माह जुलाई और अगस्त 2022 में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित जिन शिक्षक- कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित किया गया था। उनका बाधित वेतन बीएसए मनिराम सिंह ने इस निर्देश के साथ अवमुक्त कर दिया है कि भविष्य में विद्यालयों में गुणवत्तापरक पठन-पाठन को दृष्टिगत रखते हुए समय से विद्यालय में उपस्थित होकर अध्यापन का कार्य सुनिश्चित करें। इसकी पुनरावृत्ति भविष्य में क्षम्य नहीं होगी। बता दे कि शिक्षकों के एक दिन का बाधित वेतन अवमुक्त कराने के लिए प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बीएसए से निवेदन किया था।
0 Comments