गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के माढ़ूपुर में रगनी (कपड़ा टांगने का तार) में उतरे करंट की चपेट में आने से सतीश नारायण मालवीय (63) तथा उनके इकलौते पुत्र अंकित मालवीय (28) की मौत हो गई। सोमवार सुबह हुई दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
सोमवार की सुबह स्नान के बाद सतीश नारायण मालवीय ने कपड़े धुले। कपड़े लेकर घर में बंधे तार पर डालते ही करंट की चपेट में आ गए। पिता को झुलसता देख अंकित बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट मे आकर झुलस गया। घर की महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दोनों को सीएससी मुहम्मदाबाद पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सतीश नारायण के इकलौते बेटे अंकित के अलावा तीन बेटियां है, जिनकी शादी हो चुकी है। अंकित की दो छोटी बेटियां है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 Comments