लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों को विशेष भोज की व्यवस्था करने के लिए शासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम की कार्ययोजना संलग्न कर सभी बीएसए, समस्त जिलाधिकारी, समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की गई है। इसके बिन्दु संख्या-16 पर मध्यान्ह भोजन में बच्चों के लिए प्रतिदिन विशेष भोज की व्यवस्था यथा हलवा, खीर, लड्डू, बूंदी तथा फल इत्यादि सम्मिलित किए जाने के निर्देश दिये गये है। कहा गया है कि छात्रों को उक्त अवधि में वर्तमान में प्रचलित मेन्यू के अतिरिक्त विशेष भोज उपलब्ध कराने सम्बन्धी शासन के निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
0 Comments