मेरे बच्चे का पहला शब्द
मुझे देखकर वो तेरा मुस्कराना,
जमाने की खुशियों का दामन में आना।
तुम्हारे लिए ही बिना भूख खाना,
तुम्हारे लिए ही सदा मुस्कराना।
तेरा शब्द पहला,
कहां ?? कहके रोया।
मां का आंचल मिला,
और सुकूं से तू सोया।
फू-फू की आवाज तूने निकाली,
मेरा दौड़कर तब बुआ को बताना।
मुझे देखकर वो तेरा मुस्कुराना,
तुम्हारे लिए ही सदा मुस्कुराना।
जमाने की खुशियों का दामन में आना।
तुम्हारे लिए ही बिना भूख खाना,
तुम्हारे लिए ही सदा मुस्कराना।
तेरा शब्द पहला,
कहां ?? कहके रोया।
मां का आंचल मिला,
और सुकूं से तू सोया।
फू-फू की आवाज तूने निकाली,
मेरा दौड़कर तब बुआ को बताना।
मुझे देखकर वो तेरा मुस्कुराना,
तुम्हारे लिए ही सदा मुस्कुराना।
डॉ. मिथिलेश राय
जनाड़ी, बलिया (उ.प्र.)
0 Comments