बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव में शुक्रवार की देर रात निजी चिकित्सक भागीरथ राम की हत्या बदमाशों ने धारदार हथियार से कर दी। वह अपने गांव के अलावा करनी चट्टी पर क्लीनिक चलाते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फरसाटार निवासी भागीरथी (50) शुक्रवार की देर शाम घर से भोजन करने के बाद थोड़ी दूर डेरा पर सो गये। शनिवार की भोर में लगभग चार बजे उनकी पत्नी धनवती उन्हें जगाने पहुंची तो भागीरथी चारपाई पर मृत पड़े हुए थे। यह देख वह चीखने चिल्लाने लगी। महिला की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए। इस दौरान उसका सिर चारपाई के पायदान की तरफ था।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें गर्दन, बाये कंधे व कमर से ऊपर काला धब्बा बना तथा खून लगा हुआ था। परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे है। खबर मिलने के बाद एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी व एसओ उभांव अविनाश सिंह पहुंच गये। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।
0 Comments