To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया में गंगा की फूंफकार से सहमें लोग, तस्वीरों में देखें सच्चाई

मझौवां, बलिया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्राम पंचायत गोपालपुर के बाशिंदों में खलबली मच गई है। बाढ़ का पानी गोपालपुर में परभंस कुम्हार के घर के पास से बस्ती के निचले इलाकों में फैलाना शुरू हो गया है। इसके चलते उदई छपरा, गोपाल पुर, दुबेछपरा गांव के लोग परेशान है। वे अपने सामानों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने की जुगत में जुट गए हैं।

तटीय लोगों का मानना है कि गंगा का पानी खतरा विन्दु पार करते ही गांव में प्रवेश करने लगता है। यदि जलस्तर इसी प्रकार बढ़ता रहा तो देर रात तक गोपालपुर ग्राम पंचायत को डुबाने के बाद प्रसाद छपरा, आलमराय के टोला, बुधन चक, मुरली छपरा व ग्राम पंचायत जगदेवा समेत आंशिक टेंगरही के सैकड़ों एकड़ फसल के साथ हजारों की आबादी को प्रभावित करेगा। केंद्रीय जल आयोग गायघाट के अनुसार शनिवार अपरान्ह चार बजे गंगा का जलस्तर 58.180 मीटर है, जबकि एक सेमी प्रति घंटा की दर से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। 


हरेराम यादव

Post a Comment

0 Comments