बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत कथरियां गांव में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थियों में हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिये भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कथरियां गांव निवासी सत्येन्द्र राम की पत्नी रामदुलारी (28) का शव उसके कमरे में मंगलवार को दोपहर में मिला, लेकिन पुलिस को सूचना शाम को दी गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
0 Comments