मैनपुरी। बेवर थाना क्षेत्र के गग्गरपुर गांव के पास प्रेमीयुगल ने गोली मार ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, युवक सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है।
बेवर-गग्गरपुर मार्ग पर गग्गरपुर नहर पुल के पास एक प्रेमीयुगल अचानक झाड़ियों के पास रुक गया। बताया जा रहा है कि वहां युवक ने युवती के सिर में गोली मारने के बाद अपनी कनपटी पर भी गोली चला दी। दोनों रक्त रंजित होकर झाड़ियों के पास गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतकों की पहचान सोनी शाक्य (20) (निवासी मोहल्ला पश्चिमी काजीटोला बेवर) और अंकित (22) पुत्र इंद्रपाल (निवासी बसंत बैरागपुर थाना किशनी) के रूप में हुई है।
0 Comments