बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के इंदासों गांव में शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के 6 लोग झुलस गए। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले जाया गया, जहां के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गांव में एक ब्राह्मण परिवार के लोग गांव के पश्चिम स्थित अपनी जमीन में मिट्टी भराई का कार्य कर रहे थे। इसी बीच, शाम चार बजे आकाशीय बिजली की तडतडाहट के साथ बारिश शुरु हो गई। सभी लोग वहीं एक छप्पर में बैठ गये, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। इससे परिवार के चंदन पांडेय (40), चंदन पांडेय (26), शनि पांडेय (13), नितिश (28), रामप्रवेश (50) व वेदप्रकाश पांडेय (14) घायल हो गये।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments