बलिया। बैरिया पुलिस ने धारा 363, 366, 120बी भादवि से सम्बन्धित अपहृता को पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
30 जून 2022 को वादी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को अमित कुमार चौधरी पुत्र विरेन्द्र चौधरी (निवासी रामपुर टोला, वैजनाथपुर, थाना बैरिया) अपने मोटर साईकिल बीआर 03 क्यू 9430 से बहला फुसलाकर कही ले गया, जबकि जितेन्द्र चौधरी पुत्र कैलाश चौधरी व समित चौधरी पुत्र जितेन्द्र चौधरी (निवासीगण रामपुर टोला, वैजनाथपुर, थाना बैरिया) ने उनका सहयोग किये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 363, 366, 120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना शुरू किया।
बैरिया पुलिस द्वारा लगातार अपहृता की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था, जिसके क्रम में गुरुवार को उनि अशोक कुमार मय हमराह क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखबिर खास की सूचना पर सम्बन्धित अपहृता को बरामद किया गया।
उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त को सुरेमनपुर चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया। अपहृता/पीड़िता को महिला आरक्षी को सुपुर्द किया गया। पीड़िता का नियमानुसार चिकित्सीय परीक्षण व अन्य कार्यवाही की जा रही है। वहीं, अभियुक्त अमित कुमार चौधरी पुत्र विरेन्द्र चौधरी को चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि अशोक कुमार, कां. धर्मेन्द्र यादव व महिला आरक्षी प्रिती मौर्या शामिल रही।
0 Comments