बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वंशी बाजार के पास शुक्रवार की रात चार राहगीरों को बेकाबू कार ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को क्षतिग्रस्त कर फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
बताया जा रहा है सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी चंद्रभान सिंह (60) व मदन सिंह (51) शुक्रवार की शाम बंशीबाजार चट्टी से पैदल ही घर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित कार ने उन्हें रौंद दिया। आस-पास के लोग दोनों को सम्भालते, तब तक चालक कार लेकर भागने लगा और कुछ दूरी पर साईकिल सवार झोरीडीह निवासी प्रेमशंकर (53) तथा सब्जी खरीदकर लौट रहे हड़सर निवासी अखिलेश शर्मा (28) को भी रौंद दिया।
यही नहीं, बेकाबू कार बिल्थरारोड की ओर से जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गयी। आसपास के लोगों ने कार सवार लोगों को जमकर पीटा, फिर भी वे भागने में सफल रहे। वहीं, आक्रोशित लोग कार फूंकने की जुगत में थे, तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर ममला शांत कराते हुए घायलों को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचवाया, जहां से डॉक्टरों ने सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी होने के बाद पहुंचे परिजन चारो घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चंद्रभान और मदन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अखिलेश को वाराणसी रेफर कर दिया।
0 Comments